👉कानपुर के तेज तर्रार सीपी अखिल कुमार जी के निर्देशन में डीसीपी रविंद्र कुमार जी के आदेशों का पालन करते हुए गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया।

👉गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने रमजान त्योहार व आगामी लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए गुजैनी थाना क्षेत्र की सड़कों पर उतरकर जनता से आपस में आपसी संबंध और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की।

* पुलिस के पैदल मार्च को देखते हुए नशेबाज और अराजक तत्वों के अंदर पुलिस का भय व्याप्त होता दिखाई दिया।

👉गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और पुलिस एस 10 के लोगों से क्षेत्र के अराजक तत्वों और अपराधियो की गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त कराने को कहा।

👉डीसीपी *रविंद्र कुमार जी के आदेशों का पालन करते हुए गुजैनी थाना प्रभारी ने अपराधियो और जिलाबदर अपराधियों पर तेजी से कड़ी कार्यवाही करने से क्षेत्र में अराजक तत्वों के मन में पुलिस की दहशत व्याप्त है।

👉 थाना प्रभारी ने ईद के त्यौहार व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने की अपील की।