Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी की आज ताबड़तोड़ रैलि‍यां, लखनऊ सह‍ित इन चार ज‍िलों में भरेंगे हुंकार

     

     

    सीएम योगी की बुधवार को पहली सभा 12ः45 बजे डाक बंगला मैदान महोबा में हमीरपुर लोकसभा सीट की होगी। दूसरी जनसभा दोपहर 2ः15 बजे जीआइसी इंटर कालेज उरई जालौन में होगी। इसके बाद तीसरी जनसभा दिन में करीब चार बजे झांसी में होगी। मुख्यमंत्री शाम को सात बजे अमीनाबाद चौराहा लखनऊ में चौथी जनसभा को संबोधित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए वोट मांगेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here