एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के मुताबिक दानिश मूल रूप से प्रयागराज बेली रोड नई कटरा का रहने वाला है। उसके पास से दो लैपटॉप और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि डार्क वेब के जरिए वह हैकरों के संपर्क में था। उनके माध्यम से ही गेमिंग लिंक के बारे में जानकारी हुई थी।