तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा की बीआरस नेता केटी रामा राव पर की गई कथित टिप्पणी से राज्य में सियासत तेज हो गई है। बता दें कि के. सुरेखा ने केटीआर पर मंत्री रहते हुए अभिनेत्रियों की फोन टैप और उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इस पर केटीआर की तरफ से मंत्री को कानूनी नोटिस भेजा गया है।तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु के तलाक को भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केटी रामा राव से जोड़कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। वहीं उनके इस बयान पर बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने मंत्री के. सुरेखा को कानूनी नोटिस भेजा है।तेलंगाना की मंत्री और कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा ने केटीआर को सामंथा और नागा चैतन्य के टूटे हुए रिश्ते से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि केटीआर अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे। के. सुरेखा ने कहा, केटी रामा राव की वजह से सामंथा का तलाक हुआ, वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। मंत्री ने आगे आरोप लगाया कि केटीआर अभिनेत्रियों को ड्रग एडिक्ट बनाते थे और फिर ऐसा करते थे। इस मामले को सभी जानते हैं, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था।
Latest article
आइए, आत्मविश्वास के साथ हम दुनियाभर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं: CRF के पहले...
चिंतन रिसर्च फाउंडेशन (सीआरएफ) के पहले स्थापना दिवस पर अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी शामिल हुए. प्रणव अदाणी ने इस अवसर...
ईरान से परमाणु जखीरा छीन पाक में रखेगा अमेरिका? ट्रंप-मुनीर मीटिंग का क्या यही...
डोनाल्ड ट्रंप के बुलावे पर वॉशिंगटन पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की. ईरान-इजराइल युद्ध...
यमुना पुनरुद्धार पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई
यमुना पुनरुद्धार के विषय पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में जन भागीदारी और अत्यधिक प्रदूषित...