तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा की बीआरस नेता केटी रामा राव पर की गई कथित टिप्पणी से राज्य में सियासत तेज हो गई है। बता दें कि के. सुरेखा ने केटीआर पर मंत्री रहते हुए अभिनेत्रियों की फोन टैप और उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इस पर केटीआर की तरफ से मंत्री को कानूनी नोटिस भेजा गया है।तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु के तलाक को भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केटी रामा राव से जोड़कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। वहीं उनके इस बयान पर बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने मंत्री के. सुरेखा को कानूनी नोटिस भेजा है।तेलंगाना की मंत्री और कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा ने केटीआर को सामंथा और नागा चैतन्य के टूटे हुए रिश्ते से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि केटीआर अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे। के. सुरेखा ने कहा, केटी रामा राव की वजह से सामंथा का तलाक हुआ, वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। मंत्री ने आगे आरोप लगाया कि केटीआर अभिनेत्रियों को ड्रग एडिक्ट बनाते थे और फिर ऐसा करते थे। इस मामले को सभी जानते हैं, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था।