चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उम्मीदवार और उनके समर्थक डोर-टू-डोर अभियान चला सकते हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम खत्म हो जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज कई दिग्गज चुनाव प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे वहीं राहुल गांधी की भी विजय संकल्प यात्रा का आज आखिरी दिन है।चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों के नेताओं, स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों ने बुधवार को कई जगह रैलियां की और अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे। आज चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उम्मीदवार और उनके समर्थक डोर-टू-डोर अभियान चला सकते हैं।

राहुल और आतिशी की जनसभा

शाम छह बजे ही चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो जाएगा और स्टार प्रचारक कहीं क्षेत्र में दिखाई नहीं देंगे। राहुल गांधी आज नूंह, महेंद्रगढ, अटेली और नारनौल विधासभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। दिल्ली की सीएम आतिशी भी हिसार के बरवाला और चरखी दादरी में चुनाव प्रचार करेंगी।

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को वोटिंग होगी जबकि चुनाव के नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित होंगे। पहले एक अक्तूबर को वोटिंग होनी थी लेकिन चुनाव आयोग की ओर से यह तारीख बढ़कर 5 अक्तूबर कर दी गई थी।