राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग|

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन लोगों ने उनपर ये हमला किया था. तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने तुरंत ने पकड़ लिया था. क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में दावा किया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप है. करनैल सिंह हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.सूत्रों के अनुसार आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी भी कर रहे थे. तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे. सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्धकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ समय वहीं उनका इंतजार भी कर रहे थे.  पुलिस को शक है कि आरोपियों को कोई और भी था जो जानकारी मुहैया करवा रहा था.बाबा सिद्दकी पर जिस पिस्तौल से हमला किया गया था. मुंबई पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने के लिए 9.9 एमएम की पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. बांद्रा पुलिस सूत्र ने बताया की शूटर्स ने कुल 6 राउंड फायरिंग की है. जिसमें से चार गोली बाबा सिद्दीकी को लगी.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here