5 october रात 11:10 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तरी परिसर के पास पीड़िता अपने आवास से आईएसबीटी जा रही थी। इसके लिए पीड़िता ने कैब बुक की थी। जो कैब चालक उसे लेने आया वह कैब चालक ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाए गए व्यक्ति से अलग था। रास्ते में उसने उसे बंधक बना लिया और दुष्कर्म करने के इरादे से सुनसान जगह पर ले गया, लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रही।
इससे पहले 2020 में भी राजधानी दिल्ली में मणिपुर की एक छात्रा के साथ शर्मनाक मामला सामने आया था। मुखर्जी नगर इलाके में स्कूटी सवार एक शख्स ने सारी हदें पार करते हुए छात्रा को कोरोना वायरस कहकर उसके मुंह पर पान थूक दिया था। अंधेरा होने की वजह से पीड़िता उसकी स्कूटी का नंबर नहीं देख पाई थी। आरोपी इसका फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया था।