मुंबई क्राइम ब्रांच इन 5 एंगल से कर रही है जांच?दाऊद, सलमान खान, स्लम प्रोजेक्ट., क्यों हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या?

    मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)  के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद देश भर में लोगों में आक्रोश है. केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी घटना पर दुख जताया है. इस बीच मुंबई क्राइम ब्रांच हर एंगल से घटना की जांच कर रही है. पुलिस स्लम प्रोजेक्ट पर राजनीतिक और कारोबारी रंजिश, सलमान से नजदीकी, दाऊद इब्राहीम एंगल सहित कई मोर्चों पर जांच कर रही है. आइए जानते हैं कौन-कौन से वो सस्पेंस हैं जिसे दूर करने के प्रयास में मुंबई पुलिस लगी है.

    स्लम प्रोजेक्ट पर राजनीतिक और कारोबारी रंजिश
    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ने पिरामिड डेवेलपर्स को बांद्रा में विकसित हो रहे स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA)  शंका जताई जा रही है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह कहीं एसआरए का मामला तो नहीं है. बांद्रा इलाके में एक स्लम का रिडेवलपमेंट होना था. बता दें कि जीशान सिद्दीकी इसका विरोध कर रहे थे. मुंबई पुलिस हत्याकांड में स्लम रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के एंगल से भी जांच कर रही है. बाबा सिद्दीकी के बेटे इस मामले में लगातार आंदोलन कर रहे हैं. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. बाद्रां में इस प्रोजेक्ट के विरोध करने पर खेरवंडी पुलिस ने उनके बेटे और कांग्रेस से विधायक जिशान को अगस्त में अरेस्ट भी किया था.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here