हिना खान की आखिरी पलक ने दी हिम्मत, मुश्किल दौर में एक्ट्रेस ने शेयर की नई तस्वीर:

     हिना खान दिलेर हैं और उनके हौसले भी बुलंद हैं. ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्टर इन दिनों कीमोथेरेपी के ले रही हैं. इस दौरान उनके शरीर में जो भी प्रत्यक्ष बदलाव दिख रहा है उसे बड़े अदब से सोशल प्लेटफॉर्म पर रख भी रही हैं. ताजा पोस्ट में उन्होंने ओ हेनरी की मशहूर कहानी द लास्ट लीफ को याद किया है! हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी पलकों की क्लोजअप तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपनी स्टोरीज सेक्शन में भी इस तस्वीर के साथ लिखा द लास्ट लीफ. दरअसल, द लास्ट लीफ ओ हेनरी की अमर कृतियों में से एक है. इसमें बीमारी से जूझ रही लड़की की प्रेरणा एक हरा पत्ता होता है. हिना खान उसी पत्ते से अपनी पलकों की तुलना कर रही हैं. हाल ही में हिना ने37वें जन्मदिन मनाया था.

    मैंने कभी नकली पलके नहीं लगाई

    हिना ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी नकली पलकें नहीं लगाईं, लेकिन अब वह लगा रही हैं. उन्होंने लिखा, एक दशक से नकली पलकें नहीं लगाईं, बल्कि लेकिन अब मैं अपने शूट के लिए इनका इस्तेमाल कर रही हूं, कोई नाआआआआ.. सब ठीक हो जाना है दुआ. “

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here