धर्मराज कश्यप और गुरमैल सिंह पुलिस हिरासत में है. तीसरा अभियुक्त शिवकुमार फ़रार है और चौथे अभियुक्त मोहम्मद जिशान अख़्तर के बारे में कहा जा रहा है कि वो बाकी तीनों को गाइड कर रहा था.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावड़े ने कहा है कि इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है.उन्होंने, “पूर्व मंत्री जब अपने बेटे के कार्यालय से बाहर आ रहे थे उसी समय उनकी हत्या कर दी गई. सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र दाभाड़े और उनके स्टाफ़ ने मौके पर ही दो आरोपियों को पकड़ लिया है. फ़रार अभियुक्त की पहचान कर ली गई है.”उनके मुताबिक़, “आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और 21 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं, हम घटना में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की संभावित भूमिका की जांच कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “मौके पर तीन अभियुक्त थे, उनमें से एक की तलाश की जा रही है. क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीमें जांच कर रही हैं. अन्य प्रदेशों की पुलिस से मदद ली जा रही है.”उन्होंने आगे कहा, “हम लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के साथ-साथ अन्य कोणों से भी जांच कर रहे हैं.”पुलिस ये भी जांच कर रही है कि हत्या की ज़िम्मेदारी लेने वाले एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट की सच्चाई क्या है.रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ था और कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि बिश्नोई गैंग की ओर से हत्या की ज़िम्मेदारी ली गई है.