आरजी कर जूनियर डॉक्टर रेप-हत्या मामले में AIIMS RDA ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र.

    कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-हत्या मामले में भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों का एम्स आरडीए समर्थन कर रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पत्र लिखने बाद अब एम्स आरडीए ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी पत्र लिखा और कोलकाता मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. आरडीए ने कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की माँग पर ध्यान दिया जाए.

    पत्र में AIIMS RDA ने 3 मांग की

    1- पश्चिम बंगाल में अधिकारियों से भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों की मांगों को संबोधित करते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें.

    2- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाई गई एनटीएफ गाइडलाइन की स्थिति जारी करने में तेजी लाएं और उनका तेजी से कार्यान्वयन सुनिश्चित करें.

    3- सुनिश्चित करें कि ऐसी दुखद घटना को रोकने के लिए उचित उपाय किए जाएं और स्वास्थ्य कर्मियों को हिंसा और असुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों से बचाएं.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here