हत्या की जिम्मेदारी ली, फिर फरार; गांववाले बोले- उसकी पूरी फैमिली क्रिमिनल: बाबा सिद्दीकी मर्डर, शुभम के फ्लैट में रची गई साजिश !

    महाराष्ट्र के अकोला जिले के नेउरी गांव में दो दिन से सन्नाटा है। लोग अजनबियों को देखकर घर में घुस जाते हैं। पुलिस की गाड़ियां आ रही हैं। अकोट तहसील के इसी गांव में शुभम लोनकर का घर है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP (अजित पवार गुट) लीडर बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी शुभम ने ही ली थी। वो गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़ा है और बताया जाता है कि लॉरेंस के भाई अनमोल से उसकी बात होती थी।

    बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद मुंबई पुलिस शुभम को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन वो नहीं मिला। उसका परिवार 6 महीने पहले ही गांव छोड़कर जा चुका है। तभी से घर बंद है। इसी साल जनवरी में पुलिस ने शुभम को तीन पिस्टल के साथ पकड़ा था। वो अभी जमानत पर था।

    शुभम का बैकग्राउंड जानने दैनिक भास्कर उसके गांव पहुंचा। गांव के लोगों के अलावा लोकल पुलिस अफसरों से बात की। शुभम ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। हमने उसका फेसबुक अकाउंट भी खंगाला। इससे पता चला कि वो सोशल मीडिया के जरिए लॉरेंस के गुर्गों से जुड़ा था। गांववालों के मुताबिक, शुभम का पूरा परिवार क्रिमिनल है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here