गंडारा गांव के लोगों और पुलिस का कहना है कि शिव कुमार की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है. वह गांव से पुणे एक कबाड़ी की दुकान पर काम करने गया था. वहीं उसकी मां तो बेटे के हत्या में शामिल होने की बात पर यकीन करने को राजी नहीं है.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के संदिग्ध हत्यारों में से एक शिव कुमार ने करीब तीन महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में सफेद और ब्राउन रंग की चेकदार शर्ट और नीली जींस पहने शिव कुमार एक मोटरसाइकिल के सामने खड़ा दिख रहा है. उसने 24 जुलाई को एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “यार तेरा गैंगस्टर है जानी.” वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा “शरीफ बाप हैं, हम नहीं.
बाबा सिद्दीकी के शूटर का इंस्टाग्राम पोस्ट
उसके इंस्टा पोस्ट में मुंबई के स्काई लाइन का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ‘केजीएफ’ का बैकग्राउंड स्कोर दिखाई दे रहा है. बता दें कि इस फिल्म के डायलॉग बहुत ही दमदार थे. शिव कुमार ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 4 अगस्त को की थी.
शिव कुमार उन तीन शूटरों में से एक है, जिन्होंने शनिवार रात बांद्रा में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलियां बरसाई थीं. गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप तो तभी पकड़ में आ गए लेकिन शिव कुमार भागने में कामयाब हो गया.