महाराष्ट्र में राज्यपाल नियुक्त विधान परिषद के लिए 7 नामों का ऐलान किया गया है. सरकार ने इसके लिए राज पत्र जारी किया है. बीजेपी ने तीन नाम दिए हैं. ये नाम चित्रा संघ, विक्रांत पाटिल, धर्मगुरु बाबू सिंह हैं. वहीं एनसीपी अजित पवार ने पंकज भुजबल और इंद्रीश नामक वाडे का नाम दिया है और शिवसेना एकनाथ शिंदे ने मनीष कायन्दे और हेमंत पाटील का नाम दिया है.