गुजारनी पड़ सकती है पूरी रात, 8 घंटे से नहीं पहुंची रेस्क्यू टीम,उत्तराखंड के वीरान गांव में फंसे CEC राजीव कुमार.

    उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Helicopter Emergency Landing)  हुई है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के साथ राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद थे. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. दोनों अधिकारी एक ऐसे गांव में फंसे हैं, जहां पर काफी घर हैं, लेकिन उनमें कोई रहता नहीं है. इस बेहद दुर्गम इलाके में सड़क भी नहीं है और यही कारण है कि उन तक पहुंचने में रेस्‍क्‍यू टीमों को कई घंटे लग सकते हैं.

    जिला अधिकारी विनोद गोस्‍वामी ने कहा कि रलम गांव में फंसे मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ दो लोग मौजूद हैं. पिथौरागढ़ के जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि वे तीनों ठीक हैं और सेटेलाइट फोन से बातचीत हुई है. रेस्‍क्‍यू टीम भेजी गई है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here