घरवालों ने करवा दिया पकड़ौआ विवाह,रेलवे में लगी नौकरी तो प्रेमिका को भूला, 10 लाख और बुलेट मांगने लगा.

    बिहार में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले में एक रेलकर्मी की जबरदस्ती पकड़कर शादी करवा दी गई. पीड़ित प्रमोद कुमार सहनी ने कुछ दिनों पहले ही रेलवे की परीक्षा में सफलता हासिक कर नौकरी प्राप्त की थी. रेलवे में नौकरी लगने के साथ ही युवक अपनी प्रेमिका को भूल गया जबकि दोनों में दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने पहले युवक को मिलने बुलाया और फिर उसके परिजन लड़के को विद्यापतिधाम मंदिर ले गए जहां पांच घंटे तक युवक की लोगों ने लड़के को समझाया.

    जानकारी के मुताबिक युवक समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसिकंदर गांव निवासी प्रमोद कुमार सहनी है और उसकी प्रेमिका समस्तीपुर जिले के ही हलई थाना अंतर्गत दरवा गांव निवासी रौशनी कुमारी है. दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दोनों का पिछले दो सालों से प्रेम प्रंसग चल रहा था लेकिन लड़के का कहना है कि ऐसा नहीं है. लड़के का कहना है कि दूर के रिश्तेदार होने के कारण उनकी कभी-कभी बातचीत होती थी.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here