भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ रही है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है. उन्होंने कहा कि भारत ने कनाडा की संप्रभुता तोड़ी है. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) को लेकर कहा कि निज्जर की हत्या में भारत के खिलाफ सबूत हैं.
साथ ही कहा कि 5 EYES के पास भी हत्या के सबूत मौजूद हैं. 5 EYES में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. यह पांचों देश एक-दूसरे से खुफिया जानकारी साझा करते हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में आरोप लगाया था कि पिछले साल जून में सरे में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के अधिकारी शामिल थे.
ट्रूडो ने कहा था, ‘‘देश के राष्ट्रीय पुलिस बल रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के पास स्पष्ट और पुख्ता सबूत हैं कि भारत सरकार के एजेंट ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और अब भी शामिल हैं जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं. इसमें गुप्त सूचना एकत्र करने की तकनीकें, दक्षिण एशियाई कनाडाई लोगों को निशाना बनाने वाला बलपूर्वक व्यवहार और हत्या सहित एक दर्जन से अधिक धमकी भरे और हिंसक कृत्यों में शामिल होना शामिल है. यह अस्वीकार्य है.”