आईसीसी ने बुधवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. अपने 14 साल से अधिक के अंतरराष्ट्रीय करियर में एबी डिविलियर्स ने 20 हजार से अधिक रन बनाए हैं. मैदान के किसी भी कोने में शॉट खेलने वाले मिस्टर 360 डिग्री की गिनती एक बेहतरीन फील्डर के रूप में भी होती है. वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाले डिविलियर्स, कई मौकों पर आईसीसी पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीत चुके हैं साथ ही कई मौकों पर आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुने गए हैं. डिविलियर्स की गिनती खेल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है और वो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शुरुआती सालों में उनका दबदबा देखने को मिला था.
दक्षिण अफ्रीका में अपने पहले 16 प्रथम श्रेणी मैचों में प्रभावित करने के बाद, डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीकी टीम का बुलावा मिला था. डिविलियर्स ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर हुई टेस्ट सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. शुरुआत में डिविलियर्स ने ओपनिंग में हाथ आजमाया था, लेकिन बाद में उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. इस दौरान वो विकेटकीपर की भी भूमिका निभाते रहे.