जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में उमर अब्दुल्ला सरकार में कांग्रेस पार्टी शामिल नहीं होगी. कांग्रेस पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन देगी. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में सरकार बनने जा रही है. हालांकि एक ही मंत्री पद मिलने की चर्चा के बाद कांग्रेस ने सरकार में शामिल नहीं होने के फैसला लिया है. कांग्रेस पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन देगी.

कांग्रेस सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे. बताते चलें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेस गठबंधन को शानदार जीत मिली थी. भारतीय जनता पार्टी को 29 सीटों पर जीत मिली थी.