पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा बयान दिया है. पड़ोसी देश की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने है. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जड़ते हुए कामरान गुलाम ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. 29 वर्षीय बल्लेबाज की उम्दा बल्लेबाजी से हर कोई खुश है. BASIT ALI ने भी उनकी खूब सराहना की है. यही नहीं उन्होंने तो यह भी कह दिया है कि पाकिस्तान को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मिला गया है.

53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है, ”कल (15 अक्टूबर 2024) आपको वीडियो में कहा था कि कौन बनेगा रोहित शर्मा कौन बनेगा जायसवाल. तो आज बना कामरान गुलाम.उन्होंने फील्डर आगे रखे हुए थे, लेकिन उसने दिलेरी दिखाते हुए आगे निकल निकलकर खूब शॉट लगाए. तेज गेंदबाजों को भी उसने मारा. क्योंकि उसके पास डोमेस्टिक का तजुर्बा है. 16 सेंचुरियां करके टेस्ट मैच खेला है. डरा नहीं वह आउट होने से. यह सबसे अच्छी चीज थी.”