ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins on Cheteshwar Pujara) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को लेकर बात की है. कमिंस ने खासकर चेतेश्वर पुजारा की अपनी राय दी.ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा की की अनुपस्थिति को लेकर बात करते हुए कहा कि, यह शर्मनाक है कि पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि  पुजारा ने लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. कमिंस को लगता है कि भारत इस दिग्गज बल्लेबाज के लिए उपयुक्त रिप्लेसमेंट को खोजने में सफल होगा.

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कमिंस ने अपनी राय दी और माना है कि पुजा्रा का न खेलना यकीनन चौंकाने वाली बात होगी. कमिंस ने कहा कि “पुजारा को गेंदबाजी करना असली टेस्ट क्रिकेट था क्योंकि उनके डिफेंस को भेदना नामुमकिन था. दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की दो टेस्ट सीरीज जीत के पीछे अहम भूमिका निभाई थी. बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ डिफेंस करने की उनकी क्षमता प्रतिद्वंद्वियों के गेंदबाजी आक्रमण को हतोत्साहित करने के लिए काफी थी.