दीवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर से जहरीली (Delhi Pollution) हो गई है. ठंड शुरू होने से पहले स्मॉग का सीजन लौट आया है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से आसमान में धुंध की चादर देखी जा रही है. प्रदूषण इतना है कि इंडिया गेट पूरी तरह से धुंध में लिपटा नजर आ रहा है. एक्यूआई खतरे (Delhi Poor AQI) के निशान के पार पहुंच गया है.मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार रहा. मंगलवार को यहां पर AQI 438 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के आनंद विहार की हवा आज भी सबसे ज्यादा दूषित दर्ज की गई है. 16 अक्टूबर को सुबह 8 बजे आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 433 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में है. अलीपुर इलाके में एक्यूआई 233 खराब श्रेणी में रहा.वहीं बुराड़ी क्रॉसिंग में भी एक्यूआई 244 यानी कि खराब दर्ज किया गया है. यहां सबसे ज्यादा एक्यूआई 321 रहा|

दिल्ली-नोएडा के लोग स्मॉग से सतर्क रहें

नोएडा में भी आसमान और बिल्डिंगों के ऊपर धुंध की धुंधली परत दिखाई दे रही है. इससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. खासकर सांस के मरीजों को इस वक्त काफी सतर्क रहने की जरूरत है. स्मॉग यानी कि दिल्ली-नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए इसके लिए उपाय भी लागू किए जा रहे हैं. प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का पहला चरण लागू किया जा चुका है.