40 करोड़ की हॉरर फिल्म से कमाए थे 103 करोड़, फिर हीरो ने बदल डाला अपना नाम, अब लाया ऐसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर.

    साल 2023 में विरुपक्ष नाम से हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म के हीरो साई धरम तेज थे. लेकिन अब वही साई धरम तेज साई दुर्गा तेज हो गए हैं और विरुपक्ष की कामयाबी के बाद एक धमाका लेकर आ रहे हैं. मेगा हीरो साई दुर्गा तेज ने अपनी 18वीं फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन रोहित केपी कर रहे हैं, और इसे प्राइम शो एंटरटेनमेंट के के नीरंजन रेड्डी और चैतन्य रेड्डी द्वारा बड़े बजट पर बनाया जा रहा है, जिन्होंने पहले हनुमान जैसी पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्माण किया था. साई दुर्गा तेज के जन्मदिन के मौके पर, निर्माताओं ने एक मजेदार वीडियो रिलीज किया है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here