सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. उम्मीद लगाया जा रहा है कि ईरान के हमले के बाद इजरायल चुरप नहीं रहने वाला है. वह, पलटवार की तैयारी में लगा हुआ है. उधर, उसका पक्का दोस्त अमेरिका भी मदद करने में जुट गया है. इजरायल में तैनाती के लिए अमेरिकी हरथियारों के खेंप पहुंचने लगे हैं. इजरायल के पलटवार से पहले अमेरिका ईरान के कमर तोड़ने में जुट गया है… आखिर ऐसा काम एक दोस्त ही कर सकता है. ताजा समाचार के आनुसार अमेरिका ईरान समर्थित हूति विद्रोहियों पर US B-2 बम से हमला करना शुरू कर दिया है. सूत्रों की माने तो जहां, अमेरिका के हथियार इजरायल में तैनात होने लगे हैं, और इजरायल लगातार गाजा और लेबनान में हमले कर रहा है. इसे देख कर ऐसा ही लग रहा है कि ईरान पर पलटवार की तैयारी हो रही है. सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनाव से पहले इजरायल ईरान के हालिया मिसाइल हमले का जवाब देगा. इधर, लेबनान में हिजबुल्लाह और गाजा में हमास के साथ इजरायल का हमला लगातार जारी हैं.