हरियाणा को गुरुवार को नया सीएम मिलने जा रहा है. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) प्रदेश के नए मुखिया के तौर पर गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. चंडीगढ़ से सटे पंचकूला के सेक्टर-5 में दशहरा ग्राउंग में नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा, 18 प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम हिस्सा लेंगे. भाजपा के सहयोगी दलों के नेता भी शिरकत करेंगे. गौरतलब है कि नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनेंगे.

दरअसल, बुधवार को पंचकूला में भाजपा विधायक दल की मीटिंग हुई और नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. इस मीटिंग में अमित शाह और मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे थे.  उधर, गुरुवार सुबह 8 बजे नायब सैनी भगवान वाल्मीकि मंदिर जाएंगे और यहां पर मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. पंचकूला के सेक्टर 12-ए में यह वाल्मीकि मंदिर है. बता दें कि गुरुवार वाल्मीकि जयंती भी है.

जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण जेन साव, विजय शर्मा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मंत्री मनोहर लाल खट्टर, एमपी के सीएम मोहन लाल यादव और जेपी नड्डा सहित बड़े बड़े नेता शामिल होंगे.

पीएम चंडीगढ़ में करेंगे लंच

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में 18 राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे. कुल 34 मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पंचकूला पहुंचेंगे.इसके अलावा, बीजेपी शासित प्रदेशों के साथ साथ एनडीए घटक दलों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री आएंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को रिसीव करने के लिए भाजपा के एक कार्यकर्ता और एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. चंडीगढ़ के 5 सितारा होटल में बैठक  होगी और यहां पर सभी लंच करेंगे