फ्रैंकफर्ट की गई इमरजेंसी लैंडिंग,दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट UK17 में बम की धमकी.

    दिल्ली से लंदन जा रहे ‘विस्तारा’ के एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद उसे फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट किया गया और इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. हालांकि जांच के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. जिसके बाद विमान को लंदन रवाना कर दिया गया है. विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने शनिवार तड़के एक बयान में बताया था कि विमान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया है और अनिवार्य जांच की गई. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली से 18 अक्टूबर को लंदन जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या ‘यूके17′ को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत इस बारे में सूचना दी गई और विमान चालक एहतियात के तौर पर उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर इसे फ्रैंकफर्ट ले गए.”

    ‘अकासा एयर’ के उड़ान में बम होने की धमकी

    इस बीच, ‘अकासा एयर’ ने बताया कि बेंगलुरु से शुक्रवार को मुंबई रवाना होने वाली उसकी उड़ान संख्या ‘क्यूपी 1366′ को उड़ान भरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था. मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की जांच की गई और किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिली.  सुरक्षा जांच के बाद विमान को उड़ान के लिए एनओसी दे दी गई.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here