जानें एक्ट्रेस ने बिरयानी को लेकर क्या कहा,एक्ट्रेस करीना कपूर को पसंद हैं दिल्ली के छोले भटूरे समेत ये व्यंजन…

    0
    3

    एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में फैशन और सिनेमा से लेकर भारतीय संस्कृति की समृद्धि तक कई अन्य चीजों के बारे में बात की. करीना कपूर के साथ कोई भी मजेदार बातचीत स्वादिष्ट भोजन पर चर्चा किए बिना अधूरी है. जब करीना से दिल्ली में उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट का नाम पूछा गया, तो उन्होंने नई दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में कई अवार्ड विनिंग रेस्टोरेंट को चुना. दिल्ली में अपने पसंदीदा स्ट्रीट फूड के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, “पराठे वाली गली हमेशा.” उन्होंने आगे कहा कि हालांकि वह कई सालों से चांदनी चौक नहीं गई हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली का खाना हमेशा लाजवाब लगता है.

    करीना ने कहा, “पूरी दुनिया जानती है कि मैं खाने की दीवानी हूं और मैं इसे लेकर बहुत अनपालजेटिक हूं.” अपने दिल्ली-स्पेशल फेवरेट फूड के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे छोले भटूरे, आलू पराठा बहुत पसंद हैं, मुझे ये सभी पसंद हैं.”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here