अजित पवार गुट में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी, बोले- ‘बांद्रा ईस्ट से लड़ने जा रहा हूं’…

    बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अजित पवार के खेमे में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. जीशान सिद्दीकी कांग्रेस छोड़ते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी ने उनका कठिन वक्त में साथ नहीं दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वो बांद्रा पूर्व से चुनाव लड़ेंगे. जीशान सिद्दीकी ने ये भी कहा कि मैं अपने पिता का सपना पूरा करूंगा.

    कांग्रेस में क्यों शामिल हुए जीशान सिद्दीकी

    इस वक्त भी जो माहौल बनाया और उसका राजनीतिक इस्तेमाल किया. गलत उपयोग किया. गलत-गलत वादे किए. आज नहीं तो कल हम सबको ऊपर जाके चेहरा दिखाना है. मैं कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा क्योंकि वो बेचारे हमेशा प्रेशर में  आ जाते हैं. मैंने बहुत टाइम कांग्रेस में बिताया, जब से होश संभाला तब से कांग्रेस में ही था. एनसीपी ने मुझे पर भरोसा किया उसके लिए मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिन्होंने मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया.

    NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, “महाविकास आघाड़ी ने अपना टिकट घोषित किया लेकिन अपनी सीटिंग सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस, महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता मेरे संपर्क में थे. कुछ कह रहे थे कि वे इसे निर्विरोध बनाएंगे, कुछ कह रहे थे कि आपको इंतजार करना चाहिए लेकिन धोखा देना उनके (कांग्रेस) स्वभाव में है.”

    इस कठिन समय में, मैं अजीत पवाल, प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे और NCP पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद देता हूं. मेरे पिताजी का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट जीतनी है, हमें लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है. इस लड़ाई को लड़ते हुए उनकी हत्या हुई और मेरी रगों में उनका खून है और मैं आगे भी उनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा. हम इसे(बांद्रा ईस्ट की सीट) रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे.”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here