गुरसिमरन कौर आम दिनों की तरह ही अपने घर से हैलिफैक्स शहर स्थित वॉलमार्ट स्टोर में काम करने के लिए निकली थी. वॉलमार्ट स्टोर पहुंचकर 19 वर्षीय गुरसिमरन कौर ने अपने साथियों से मुलाकात की और अपने काम में लग गई. गुरसिमरन कौर की मां भी इसी स्टोर में काम करती थी. गुरसिमरन कौर काम के दौरान बीच-बीच में आकर अपनी मां से मिलती थी. लेकिन 19 अक्टबूर के दिन गुरसिमरन कौर कई घंटों तक अपनी मां के पास नहीं आई. गुरसिमरन कौर की मां को उसकी चिंता होने लगी और उन्होंने अपनी बेटी को स्टोर में ढूंढना शुरू कर दिया. गुरसिमरन कौर की मां ने स्टोर में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से अपनी बेटी के बारे में पूछा. लेकिन किसी को भी गुरसिमरन कौर के बारे में कुछ पता नहीं थी कि आखिर वो कहां है.
ओवन के अंदर से कुछ हो रहा है लीक…
कुछ देर बाद स्टोर में काम करने वाले एक कर्मचारी को ‘वॉक-इन’ ओवन के अंदर से कुछ लीक होते हुए दिखा. जिसकी सूचना उसने अपने अधिकारियों को दी. देखते ही देखते ‘वॉक-इन’ ओवन के बाहर लोग जमा हो गए. गुरसिमरन कौर की मां भी ‘वॉक-इन’ ओवन के पास पहुंच गई. जब ‘वॉक-इन’ ओवन को खोला गया तो उसके अंदर से एक लाश मिली.