Petrol Diesel Rate Today: तेल कंपनियों ने आज 25 अक्टूबर को देश भर में पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया है. जिसके चलते देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है, जबकि कई शहरों में इनकी कीमतें बढ़ गई हैं. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों (Petrol And Diesel Prices In India) में हर दिन जारी की जाती हैं. ये कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) किस भाव पर मिल रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price)
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.98 रुपये और डीजल 92.56 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे महंगा
राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 14 पैसे बढ़कर 107.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 13 पैसे बढ़कर 94.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यूपी में पेट्रोल 30 पैसे बढ़कर 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे बढ़कर 87.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.