बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ‘आयरनमैन’ में लिया हिस्सा तो पीएम मोदी ने सराहा…..

    बेंगलुरु दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह आयरनमैन 70.3 गोवा इवेंट में चुनौती पूरी करने वाले पहले सांसद बन गए हैं. यह एक ट्रायथलॉन चुनौती है, जिसमें 1.9 किमी तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ शामिल है.

    क्या-क्या किया?

    तेजस्वी सूर्या ने अपनी तैयारियों के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, “आयरनमैन 70.3 गोवा, जो 50 से अधिक देशों के एथलीटों को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है, भारत और दुनिया भर में एथलीटों और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम बन गया है. चुनौती में 1.9 किमी की तैराकी, 90 किमी की साइकिलिंग खंड और 21.1 किमी की दौड़ शामिल है, जिसमें कुल 113 किमी की दूरी तय करनी होती है. यह किसी भी व्यक्ति के लिए सहनशक्ति, शारीरिक और मानसिक फिटनेस की अंतिम परीक्षा है. पिछले चार महीने में मैंने अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए कड़ी ट्रेनिंग की है और परिणामस्वरूप यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने यह चुनौती पूरी कर ली है.”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here