दीवाली के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सभी को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान वह कमला हैरिस पर निशाना साधना नहीं भूले. ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर हिंदुओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस ने दुनिया भर के साथ-साथ अमेरिका में भी हिंदुओं को “नजरअंदाज” किया है.

‘कमला हैरिस ने हिंदुओं को किया नजरअंदाज’

ट्रंप ने कहा, “कमला और जो बाइडेन ने दुनिया भर और अमेरिका में रह रहे हिंदुओं को नजरअंदाज किया है. वे इजरायल से लेकर यूक्रेन तक और हमारे साउथ बॉर्डर तक के लिए विनाशकारी हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाकर ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे!”ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय समुदाय को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए भारत और अपने “अच्छे दोस्त” पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपने देश की साझेदारी को मजबूत करने की भी कसम खाई. उन्होंने कहा, ” अपने प्रशासन के तहत,  भारत और अपने अच्छे दोस्त, पीएम मोदी के साथ अपनी साझेदारी को भी मजबूत करेंगे. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.  मुझे उम्मीद है कि रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा.”