स्पेन में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ (Spain Rain Flood) आ गई है. पूर्वी स्पेन में आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की तादात गुरुवार को 158 हो गई. बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है. ये तबाही पिछले पांच दशकों में यूरोप की सबसे खराब आपदा बन सकती है.
सिर्फ 8 घंटों में हुई 1 साल के बराबर बारिश
वेलेंसिया इलाके के कुछ हिस्सों में मंगलवार को आठ घंटों में एक साल के बराबर बारिश हुई थी. आधुनिक स्पेन के इतिहास में बाढ़ संबंधी सबसे खराब आपदा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ह्युमन ड्राइवन क्लाइमेट चेंज मौसम की घटनाओं को और ज्यादा विनाशकारी बना रहा है.
साल 2021 में जर्मनी में आई भारी बाढ़ से करीब 185 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले 1970 में रोमानिया में 209 लोगों की जान गई थी. 1967 में पुर्तगाल में बाढ़ से करीब 500 लोगों की मौत हुई थी.
बाढ़ से लोग बेहाल, गैराज में मिले 8 शव
मेयर मारिया जोस कैटला ने मीडिया को बताया कि रेस्क्यू टीम ने गुरुवार को वालेंसिया शहर के बाहरी इलाके में एक गैराज में फंसे एक स्थानीय पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों के शव बरामद किए थे. ला टोरे के पास ही एक 45 साल की महिला भी अपने घर में मृत पाई गई थी