इजरायल ने तैयार किया नया ‘कवच’ आयरन बीम, ईरान और हिजबुल्लाह की उड़ी नींद….

    0
    4

    इजरायल के डिफेंस सिस्टम का लोहा पूरी दुनिया मानती है. लेकिन पिछले साल अक्टूबर में हमास के हमले में उसके इस सिस्टम पर कई तरह के सवाल भी खड़े हुए थे. हमास के हमले में इजयारल के एयर डिफेंस सिस्टम की कुछ कमजोरियां भी बाहर निकल कर आई थी. बीते एक साल से ज्यादा समय में इजरायल के दुश्मनों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में पहले जहां वह सिर्फ एक मोर्च पर लड़ रहा था वहीं अब वह चार मोर्चों पर एक साथ लड़ाई कर रहा है. एक तरफ जहां वह हमास से लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ ईरान, हिजबुल्लाह और हुती भी उसके खिलाफ जंग का ऐलान कर चुके हैं.

    ऐसे में इजरायल के लिए अपने डिफेंस सिस्टम को और मजबूत बनाना पहली प्राथमिकता रही है. एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने अपनी इस प्राथमिकता पर काम करते हुए नए जमाने के हथियारों को ध्यान में रखकर एक नया डिफेंस सिस्टम तैयार कर लिया है. जो अगले साल भर में एक्टिव हो जाएगा. इस डिफेंस सिस्टम का नाम आयरल बीम दिया गया है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here