रोमांटिक फोटो के साथ फैंस को बताया निकनेम,ऋतिक रोशन ने 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश….

    0
    3

    बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के 39वें जन्मदिन पर उन्हें दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएं दी हैं, जिन्हें वह प्यार से ‘सा’ बुलाते हैं. इंस्टाग्राम पर सबा और अपनी कई फोटो एक्टर ने शेयर किए हैं, जो उनके अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की हैं. जब वे दोनों छुट्टियां मनाने गए थे. पहली तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में यह दोनों बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं.

    एक अन्य फोटो में दोनों साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो में सबा को ऋतिक को पीछे से प्यार से गले लगाते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में दोनों एक पेड़ को गले लगाते हुए, आइसक्रीम और वाइन का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. आखिरी तस्वीर बेहद की खूबसूरत अंदाज मे दिख रही हैं.

    एनीवर्सरी मनाते हुए ऋतिक ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर 1.10.2024 सबा. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ऋतिक ने पहली बार सबा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि 2022 में करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में की थी. तब दोनों हाथ में हाथ डालकर इस पार्टी में पहुंचे थे. तब से इन दोनों का रिलेशन पब्लिक हुआ है. वहीं इसके बाद से उन दोनों के उम्र के फासले का जिक्र भी अक्सर सोशल मीडिया पर होता रहता है.

    बता दें कि सबा एक अभिनेत्री, थिएटर निर्देशक और संगीतकार हैं, उन्होंने न केवल बड़े पर्दे पर बल्कि अन्य कई तरह के संगीत की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्हें ‘रॉकेट बॉयज़’, ‘लेडीज रूम’ और ‘हूज योर गाइनेक’ में उनके काम के लिए जाना जाता है.

    ऋतिक की बात करें, तो इससे पहले उनकी शादी सुजैन खान से हुई थी। दोनों ने 20 दिसंबर, 2000 को शादी की थी. 2006 में उनके पहले बच्चे रिहान रोशन का जन्म हुआ और मई 2008 में उनके छोटे बेटे ऋदान रोशन का जन्म हुआ. हालांकि कुछ साल पहले ही दोनों ने तलाक लिया है और दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here