बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के 59वें जन्मदिन पर संदीप सिंह ने अपने आने वाले शो फौजी 2 का ट्रेलर लॉन्च किया है. शनिवार (2 नवंबर) को इंस्टाग्राम पर उन्होंने दो मिनट से ज्यादा लंबा वीडियो पोस्ट किया. ट्रेलर में “नए दौर के फौजियों” की झलक दिखाई गई. वीडियो की शुरुआत गौहर खान (लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर) से होती है. इसके बाद वीडियो में बाकी की स्टारकास्ट दिखाई देती है जो शो में सैनिकों के रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में आशीष भारद्वाज (दक्ष देसाई), उत्कर्ष कोहली (रंगरेज फोगट), उदित कपूर (अर्जुन नेगी) और रुद्र सोनी (हारुन मलिक) नए सैनिकों के रूप में नजर आ रहे हैं. कर्नल संजय सिंह का रोल निभाने वाले विकास जैन भी ट्रेलर का हिस्सा थे.
शाहरुख का किरदार फिर से वापसी करने को तैयार
शो में सुवंश धर, अभिमन्यु राय का रोल निभा रहे हैं. शाहरुख ने 1989 में आए अपने शो में लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय का रोल किया था. ट्रेलर में प्रियांशु राजगुरु (सुब्बू बालकृष्णन), अयान मनचंदा (आकाश छेत्री), अमन सिंह दीप (विक्रम सिंह बग्गा), नील सतपुड़ा (विजय सचान) भी नजर आ रहे हैं