ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी में एक युवक द्वारा युवती को पीटने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि युवक जिस युवती को पीट रहा था उसे वो जानता था और दोनों कॉलेज के दोस्त हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवती हाथ में बैग लेकर खड़ी है और पास ही एक युवक खड़ा है जो कुछ देर युवती से बात करने के बाद उसके साथ अभद्रता करते हुए उसके बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मार देता है. तभी वहां मौजूद लोग युवती को पिटते हुए देख बीच में बचाव के लिए आ जाते हैं. इसके बाद युवती वहां से जाने के लिए कहती है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ही यह वीडियो बनाया था और एक्स पर नोएडा पुलिस को टैग करते हुए मामले की कार्रवाई करने के लिए भी कहा था.