केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ सीट से सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का स्पीकर चुना गया है। जम्मू-कश्मीर का यह पहला सत्र पांच दिनों तक चलेगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने नए विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।

80 वर्षीय अब्दुल रहीम राथर पहले भी जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। वह पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में 2002 से 2008 तक विपक्ष के नेता भी रहे हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कार्य सूची में बताया गया था कि सदन सोमवार को पहली बैठक में अध्यक्ष का चुनाव करेगा। बीजेपी ने नरेंद्र सिंह रैना को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना है। वहीं, विपक्ष के नेता की कमान सुनील शर्मा को सौंपी गई है।