कई इलाकों में AQI 400 के पार,दिल्ली-NCR में सांसों का संकट.

    दिल्ली में मंगलवार सुबह कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘‘गंभीर खराब’ श्रेणी में आता है. जिन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, उनमें अशोक विहार,  द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, एनएसआईटी द्वारका, नजफगढ़, आनंद विहार, रोहिणी, वजीरपुर और विवेक विहार शामिल हैं. जबकि आज सुबह गुरूग्राम में एक्यूआई 320 और नोएडा में 312 दर्ज किया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि हवा की कम गति के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. राय ने कहा कि वह मंगलवार को शीतकालीन कार्य योजना के तहत विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा किए गए सभी मापों की समीक्षा करेंगे.

    दिल्ली का इलाका AQI @ 6.00AM AQI @ 8.00AM कौन सा ‘जहर’ कितना औसत
    आनंद विहार 457 457 PM 10 का लेवल हाई 457
    मुंडका 414 415 PM 2.5 लेवल हाई 414
    वजीरपुर 439 437 PM 10 लेवल हाई 426
    जहांगीरपुरी 441 440 PM 10 लेवल हाई 441
    आरके पुरम 398 396 PM 2.5 का लेवल हाई 398
    ओखला  390 391 PM 2.5 लेवल हाई 390
    बवाना 378 415 PM 2.5 का लेवल हाई 378
    विवेक विहार 425 437 PM 2.5 लेवल हाई 425
    नरेला 390 389 PM 2.5 लेवल हाई 390
    अशोक विहार 419 417 PM 2.5 का लेवल हाई 419
    द्वारका 403 405 PM 2.5 लेवल हाई 403
    पंजाबी बाग 403 403 PM 2.5 का लेवल हाई 403
    रोहिणी 405 397 PM 2.5 लेवल हाई 405

    इस बीच, देश के अन्य स्थानों पर, सोमवार को कई स्थानों पर एक्यूआई का स्तर ‘‘बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया. सोमवार को, दिल्ली में देश का दूसरा सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया, इसके बाद उत्तर प्रदेश में नोएडा, हरियाणा में मानेसर, कैथल और हिसार तथा बिहार में हाजीपुर का स्थान था, जहां वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज की गई थी. राजस्थान के श्री गंगानगर में देश में सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here