ट्रंप को मिलेगा फायदा?,अमेरिका के चुनावों में मुद्दा क्यों बनी गिलहरी और रैकून की मौत?

    अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी हालिया सर्वेक्षण में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। 60 साल की हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं और 78 साल के ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। इस बीच एक गिलहरी और एक रैकून की मौत अमेरिकी चुनावों में अचानक से बहुत बड़ा मुद्दा बन गई है। इन दोनों जंतुओं की मौत से उपजे विवाद का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्रंप से लेकर उद्योगपति एलन मस्क तक ने इसे जोरशोर से उठाया है

    NYSDEC अधिकारियों ने प्राइवेट किए X अकाउंट्स

    बता दें कि न्यूयॉर्क में रहने वाले मार्क लॉन्गो की पीनट नाम की गिलहरी को रेबीज टेस्ट के बाद न्यूयॉर्क राज्य पर्यावरण संरक्षण विभाग (NYSDEC) के अफसरों ने मार (Euthanize) दिया। इसी तरह फ्रेड नाम के एक रैकून को भी मौत की नींद सुला दिया गया था। इन दोनों पालतू जानवरों को इस तरह मारे जाने के बाद प्रशासन के प्रति लोगों का गुस्सा भड़क उठा। पीनट गिलहरी की मौत पर तो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तूफान उठा और इसकी मौत के बाद NYSDEC के अधिकारियों ने अपने X अकाउंट्स तक को प्राइवेट कर लिया। लोग सोशल मीडिया पर विभाग के अधिकारियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं

    सोशल मीडिया पर मशहूर थी गिलहरी, ट्रंप ने लपका मुद्दा

    पीनट गिलहरी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स थे, ऐसे में उसकी मौत के बारे में पता चलने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। देखते ही देखते X और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट पर पीनट गिलहरी का नाम ट्रेंड करने लगा।  ने इस मौके को लपकने में देर नहीं लगाई और गिलहरी एवं रैकून की मौत को ‘डेमोक्रेटिक सरकार की क्रूरता’ करार दिया। इस मुद्दे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आमतौर पर जहां NYSDEC के X अकाउंट्स पर रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट होता था वहीं पिछले 5 दिनों से इस अकाउंट पर चुप्पी छाई हुई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here