अमेरिका में मंगलवार 5 नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है. शुरुआती रुझानों में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने 100 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस 71 सीटों पर आगे हैं. हालांकि, ये शुरुआती रुझान हैं और पहले भी ऐसा देखा गया है कि जैसे जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ती है तो रुझान पलट भी जाते हैं. 2020 में भी ऐसा देखा गया था कि शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी बढ़त बना ली थी लेकिन वोटों की गिनती पूरी होते होते जो बाइडेन ने ट्रंप को पिछाड़ कर जीत हासिल की थी. ऐसे में शुरुआत रुझानों को देखते हुए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जरा जल्दबाजी होगी.
आपको बता दें कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस मैदान में हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने टिम वॉल्ज़ को कैंडिडेट बनाया है. कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं. जबकि ट्रंप, जो बाइडेन से पहले राष्ट्रपति रह चुके हैं. अब वोटों की गिनती शुरू होगी. साथ-साथ एग्जिट पोल के नतीजे भी आने लगे हैं. फाइनल नतीजे आने में एक या दो दिन लग सकते हैं. अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें है. इस चुनाव में कुल 7 स्विंग स्टेट्स हैं. यानी ये कभी भी किसी के पक्ष में बाजी पलट सकते हैं. अकेले इन 7 स्विंग स्टेट में ही 93 सीटें हैं. चुनाव जीतने के लिए ट्रंप या कमला को 270 सीटें जीतना जरूरी है. इस चुनाव में करीब 8.2 करोड़ यानी 40% वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं.