अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे हैं. वहीं, डेमोक्रेट कमला हैरिस काफी पीछे चल रही हैं. अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है. अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग स्‍टेट्स’के. अमेरिका के सात राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है. चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन स्विंग स्‍टेट्स में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. स्विंग स्‍टेट्स के पेंसिलवेनिया में डोनाल्‍ड ट्रंप और कमला हैरिस में कड़ी टक्‍कर नजर आ रही है. पेंसिल्वेनिया सबसे बड़ा स्विंग स्‍टेट है, जहां 19 इलेक्टोरल वोट्स हैं.

राज्‍य आगे/जीते
पेंसिल्वेनिया कमला हैरिस
मिशिगन कमला हैरिस
विस्कॉन्सिन
जॉर्जिया डोनाल्‍ड ट्रंप
नेवादा
एरिजोना
नॉर्थ कैरोलिना डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका में कुल 538 वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है. इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है.