कई डिब्बे पटरी से उतरे,नवलपुर में स्पेशल ट्रेन हुई डिरेल.

    पश्चिम बंगाल में आज सुबह एक ट्रेन के तीन डिब्बे डिरेल हो गए. जानकारी के अनुसार सुबह 5.40 बजे सिकंदराबाद-शालीमार ट्रेन के तीन डब्बे डिरेल हो गए. ट्रेन के दो कोच और एक पार्सल वैन बेपटरी हो गए. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये हादसा हावड़ा के पास नवलपुर  स्टेशन के करीब हुआ है. मौके पर बचाव कार्या जारी है. वहीं हादसे की वजह भी अभी सामने नहीं आई है.

    दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया  कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही ट्रेन नवलपुर स्टेशन के नजदीक डिरेल हुई है.  इसमें एक पार्सल वैन और दो कोच पटरी से उतर गई है. अब तक किसी की हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच रहे हैं. घटना सुबह 5:40 मिनट की है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here