कर्नाटक में एक योग शिक्षिका की जान योगा की वजह से बच सकी. दरअसल एक महिला को शक था कि उसके पति का अफेयर योग शिक्षिका से चल रहा है, ऐसे में महिला ने योग शिक्षिका की हत्या की साजिश रच डाली. साजिश के तहत आरोपी 34 वर्षीया योग शिक्षिका को सुनसान जगह ले गए. उसका गला घोंटने के बाद जब उन्हें लगा कि वह मर चुकी है तो उसे दफना दिया. लेकिन योग शिक्षिका ने हमले के दौरान सांस लेने की एक तकनीक का उपयोग करके अपनी मौत का नाटक किया जिससे उसकी जान बच गई.
पुलिक के अनुसार पीड़िता पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला किया और उसका गला घोंटने के बाद उसे दफना दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें बिंदू नाम की महिला और बेंगलुरू में जासूसी एजेंसी चलाने वाला उसका दोस्त सतीश रेड्डी भी शामिल है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “बिंदू को अपने पति का योग शिक्षिका के साथ संबंध होने का संदेह था और उसने रेड्डी से महिला और उसके साथ उसकी निकटता पर नजर रखने को कहा.