डोनाल्ड ट्रंप के मंत्रियों की लिस्ट से क्यों खौफ में है चीन..

    China on Donald Trump new Cabinet: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (President elect Donald Trump) की ताजपोशी की तैयारी चल रही है. इससे पहले ट्रंप ने अपनी टीम की तैयारी शुरू कर दी है. ट्रंप ने पिछले कुछ दिनों में अपनी सरकार को दौरान अहम पदों की जिम्मेदारी संभालने वाले लोगों की सूची तक जारी कर दी है. सूची जारी होने के बाद पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति की टीम पर चर्चा होना तया है. हर देश लीडर और टीम को अपने-अपने दृष्टिकोण से देख रहा है. ऐसे में नई टीम की घोषणा के बाद से चीन में भी चिंता का माहौल बन गया है. इसके पीछे का कारण क्या है उसे समझते हैं. डोनाल्ड ट्रंप की नई कैबिनेट में ऐसे लोगों को जगह दी गई है जो चीन के विरोधी रहे हैं . कैबिनेट के कुछ लोग चीन के कम्युनिस्ट शासकों की तुलना नाज़ियों से कर चुके हैं.चीन पर कोविड की साजिशें रचने का आरोप लगा चुके हैं. इतना ही नहीं शीत युद्ध की बात कह चुके हैं और ताइवान के लिए खुलकर सैन्य समर्थन की बात कर चुके हैं.

    चीन बनाए हुए नजर

    विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा होने की स्थिति में बीजिंग सारे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए है. चीन का मानना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कट्टरपंथियों से घिरे हुए हैं जो चीन के खिलाफ कड़ी  बयानबाजी करते हैं और चीन के साथ टकराव का समर्थन करते हैं

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here