चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है तो वहीं, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने से इंकार कर दिया है. अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी कहां होगा. इसको लेकर ऑफिशिय़ली बयान आईसीसी ने भी नहीं दिया है जिसके कारण फैन्स कंफ्यूज हो गए हैं. वहीं, अब के रिपोर्ट के अनुसार अगर पाकिस्तान अपने फैसले पर बना रहा तो उससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन सकती है और भारत को मेजबानी करने का मौका मिल सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि, “बीसीसीआई के अंदर यह बात चल रही है कि, अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाता है, अगर वो कहता है कि ना तो हम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे, ना होस्ट करेंगे, अगर आईसीसी उन्हें हाइब्रिड मॉडल के लिए मजबूर करता है और पाकिस्तान इसके लिए राजी नहीं होता है. तो ऐसी स्थिति में हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च में भारत में हो. हालांकि, इसकी संभावना काफी कम है, लेकिन बीसीसीआई के अंदर कुछ लोगों की सोच यह है.”