तिलक वर्मा ने किया खुलासा,शतक जमाने के बाद ‘फ्लाइंग किस’ करते हुए क्यों मनाया था जश्न…

    0
    3

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में तिलक वर्मा ने शानदार शतक जमाया और 120 रन की पारी खेलने में सफल रहे. तिलक की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. बता दें कि धुआंधार शतक जमाने के बाद जिस अंदाज में ने जश्न मनाया था, उसकी चर्चा हो रही है. तिलक ने ‘फ्लाइंग किस’ करके शतक का जश्न मनाया था. मैच के बाद तिलक ने अपने जश्न को लेकर खुलासा किया और बताया कि भगवान का शुक्रिया करने के लिए उन्होंने फ्लाइंग किस करते हुए जश्न मनाया था.

    मैच के बाद तिलक ने कहा, “दरअसल, मैं एक मजेदार बात बताना चाहता था, पिछले साल जब मैं यहां खेला था तो मैं पहली ही गेंद पर आउट हो गया था. यह पारी टीम और सीरीज के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी. आज की अपनी योजनाओं पर] बस अपनी फॉर्म को बनाए रखना चाहता हूं और अपने बेसिक्स पर खेलना चाहता हूं जैसा कि मैंने पिछले गेम में किया था, मैं शांत था.. यह एक अविश्वसनीय एहसास है.”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here