हो गया खुलासा,लॉरेंस गैंग ने कब रची बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश….

    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले (Baba Siddiqui Murder Case) में नया अपडेट सामने आया है. पता चला है कि सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के 10 दिनों बाद ही लॉरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचना शुरू कर दिया था. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, सलमान ख़ान के घर के बाहर गोलीबारी करने के बाद  लॉरेंस गैंग ने अपने गुर्गों को सलमान के करीबियों को टारगेट करने को कहा था. बस यहीं से बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने की शुरुआत हुई. सलमान के घर पर फायरिंग 14 अप्रैल 2024 को हुई थी.

    मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में यह बात भी सामने आई है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के दौरान शूटरों और इसमें शामिल अपने गुर्गों से बिश्नोई गैंग ने हाई तकनीक डब्बा कॉलिंग (बात करने के लिए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज) का इस्तेमाल करवाया था.
    इसी डब्बा कॉलिंग का इस्तेमाल करके अनमोल बिश्नोई ने शूटर शिव कुमार गौतम, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और सुजीत सिंह से कई बार बातचीत की थी.

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here