रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत के टेलीकम्युनिकेशन रेगुलेटर से सैटेलाइट स्पेक्ट्रम देने से पहले अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क के स्टारलिंक और अमेजॉन के कुइपर की संभावित पहुंच की समीक्षा करने की अपील की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने इस मामले में रेगुलेटर TRAI को एक लेटर लिखा है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मामले में दखल देने की मांग की है.
स्पेक्ट्रम एलोकेशन का विवाद काफी पुराना है. इससे पहले 2G और 3G स्पेक्ट्रम को लेकर घोटाले के आरोप लगे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो का कहना है कि स्पेट्रम एलोकेशन नीलामी के जरिए किया जाना चाहिए. लेकिन इसे लेकर मुकेश अंबानी और एलन मस्क आमने-सामने आ गये हैं.